India's ambitious Chandrayaan-2 mission may have been far from its destination, but its technical efficiency is being praised all around. But Pakistan is constantly trying to make fun of India after this incident. First Pakistani science minister Fawad Chaudhary made indecent comments about Chandrayaan-2. Now Pakistani actress Veena Malik has made controversial comments on Twitter.
भारत का महत्वाकांक्षी चंद्रयान-2 मिशन भले ही अपनी मंजिल से दूर रह गया हो, लेकिन इसकी तकनीकी दक्षता की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। लेकिन पाकिस्तान इस घटना के बाद लगातार भारत का मजाक बनाने की कोशिश कर रहा है। पहले पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने चंद्रयान-2 को लेकर अशोभनीय कमेंट किए थे। अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने वीना मलिक ने ट्विटर पर विवादित टिप्पणियां की हैं।
#Chandrayaan2 #VeenaMalik #VikramLander #ISRO